18 मई को होगा पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती का अंतिम संस्कार
अमृतसर,16 मई - (जसवंत सिंह जस) - श्री अकाल तख्त साहिब साहब के पूर्व जत्थेदार और प्रसिद्ध सिख विद्वान सिंह साहब ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती, जिनका बीती देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार 17 मई सोमवार को किया जाना था अब उनकी बेटी के डेनमार्क से लौटने के बाद 18 मई दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब के पास श्मशान घाट (अमृतसर) में होगा। यह जानकारी उनके सहायक बूटा सिंह ने दी।
#पूर्व जत्थेदार
#ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती
# अंतिम संस्कार