लुधियाना में अकालियों, किसानों और अन्यों ने लगाए काले झंडे 

लुधियाना, 26 मई - (पुनीत बावा) - केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून रद्द करवाने के लिए किसानों के मोर्चो के 6 महीने पूरे होने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 26 मई को पूरे भारत के लोगों को और हर वर्ग को अपने घरों पर वाहनों पर काले झंडे लगाने की अपील की गई थी, जिसके तहत आज लुधियाना में अकाली नेताओं, किसानों और अन्यों द्वारा अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे लगाए गए।