विवाहिता खुदकुशी मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, उसके पार्षद पिता समेत 12 के विरुद्ध केस दर्ज 

लुधियाना, 10 जुलाई - (परमिन्दर सिंह आहूजा) - विवाहिता द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर, उसके पार्षद पिता समेत 12 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की तरफ से यह कार्यवाही मृतक महिला पूजा की मां अमर कौर की शिकायत पर अमल में लाई गई और इस मामले में पुलिस ने जसपाल सिंह उर्फ बॉबी ढल, गुरचरण सिंह, परविन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, बिटन कुमार इंस्पेक्टर, उसका पिता पार्षद सुरिन्दर अटवाल, उसका भाई साजन,पवन अटवाल, कुलजिन्दर कौर, मनजीत कौर, रविंद्र कौर और बलबीर सिंह मक्कड़ के विरुद्ध अलग-अलग संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सम्पति के विवाद के कारण उक्त महिला द्वारा बीते दिन जहरीली वस्तु खाकर खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।

#विवाहिता खुदकुशी मामले
#पुलिस इंस्पेक्टर
# पार्षद पिता
# केस दर्ज