26 जुलाई से पंजाब में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के खुलेंगे स्कूल 

चंडीगढ़, 20 जुलाई - (अजीत ब्यूरो) - मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से 26 जुलाई से पंजाब में दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि यदि स्थिति कंट्रोल में रहती है तो 2 अगस्त से स्कूलों में अन्य कक्षाएं भी शुरू की जा सकती हैं। वहीं अध्याकपकों के लिए कोरोना टीको की दोनों खुराक अनिवार्य होगी। वहीं पंजाब में तीसरी लहर पर रोक लगाने के लिए 6 से 17 साल की आयु वर्ग के बच्चों पर केंद्रित तीसरा सैंटीनेल सीरो निगरानी सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही केंद्र से 40 लाख वैक्सीन भेजने की मांग भी की गई है। इसके साथ ही इंडोर सभा में 150 लोग शामिल हो सकते हैं जबकि आउटडोर सभा में 300 लोगों को शामिल होने की अनुमति है।

#पंजाब
# दसवीं
# ग्यारहवीं
# बारहवीं कक्षा
# खुलेंगे स्कूल