ईरान में फंसे पांच भारतीय नौजवानों ने सरकार से मदद न मिलने का लगाया आरोप 

अमृतसर, 21 जुलाई - (सुरिन्दर कोछड़) - ईरान में नशा तस्करी के झूठे केस में निर्दोष साबित हुए पांच भारतीयों ने भारत सरकार की तरफ से मदद न मिलने का आरोप लगाया है। यह पांच मल्लाह अब तेहरान पहुंच गए हैं और वहां भारतीय दूतावास के बाहर मदद की उम्मीद कर रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से यह लोग वहां के भारतीय दूतावास के बाहर शरण लेने की उम्मीद कर रहे हैं। मीडिया में उनकी खबरें देखने के बाद, वहां से का एक स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आया और उनको चाबहार से तेहरान पहुंचाया। तेहरान पहुंचे उक्त पांच भारतीय नौजवानों ने वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि ईरान में भारतीय दूतावास ने अबतक इस मामले में कोई रूचि नहीं दिखाई और न ही दूतावास के अधिकारियों ने उनकी सहायता की है। इसलिए वह सभी दूतावास के बाहर बैठेंगे।