शहीद गज्जण सिंह को सरकारी सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
नूरपुरबेदी, 13 अक्तूबर (हरदीप सिंह ढींडसा) - पुनछ (जम्मू -कश्मीर) में शहीद हुए रूपनगर सुसत के गांव पचरंडे के सिपाही गज्जण सिंह को सरकारी सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख नम हुई। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस मौके मौजूद थे |
#शहीद
#गज्जण
#सिंह
#को
#सरकारी
#सम्मान
#के
#साथ
#दी
#गई
#अंतिम
#विदाई