दिल्ली सरकार किराए पर लेगी 1000 निजी सीएनजी बसें

नई दिल्ली, 17 नवम्बर - दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते बताया कि, "दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए 1000 निजी सीएनजी बसों को किराए पर लेने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। मेट्रो और डीटीसी की तरफ़ से डीडीएमए को यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति के संबंध में पत्र लिखा गया है। दिल्ली के अंदर 10 साल पुरानी डीज़ल और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों की सूची यातायत विभाग की तरफ से पुलिस को दी गई है जिसको लेकर वह कार्रवाई शुरू करेंगे। पेट्रोल पंप पर जो पीयूसी अभियान चल रहा है उसको और सख्त किया जाएगा।"