चीन: विवाह पंजीकरण की संख्या घटने के कारण जनसांख्यिकी संकट
बीजिंग, 25 नवम्बर - चीन में गिरती जन्म दर के अलावा देश में बहुत कम लोगों का शादी करना एक बड़ा संकट बन गया है। इसके चलते दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाले देश में जनसांख्यिकीय संकट तेज हो गया है। हाल में जारी ‘चाइना स्टैटिस्टिकल ईयरबुक 2021’ के आंकड़ों से पता चलता है कि लगातार सात वर्षों में चीन में विवाह पंजीकरण की संख्या में कमी आई है, जो पिछले साल 17 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है।
#चीन:
#विवाह
#पंजीकरण
#की
#संख्या
#घटने
#के
#कारण
#जनसांख्यिकी
#संकट