हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सस्पेंड
बठिंडा, 18 अगस्त (सतपाल सिंह सिवियां ) - बठिंडा के थाना कैनाल कॉलोनी के अंतर्गत वर्धमान पुलिस चौकी के हवलदार विनोद कुमार का जुए के मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे जिला पुलिस प्रमुख बठिंडा जे. इलांचेलियन ने सस्पेंड कर दिया। वहीं विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा इस मामले की जांच कर रहा है।