गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की धमकी पर जेल मंत्री का जवाब
बठिंडा, 29 (सतपाल सिंह सीविआं) - बठिंडा जेल में बंद अपने तीन साथियों के बारे में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा डीजीपी व जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस को दी गई धमकी का जेल मंत्री ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अब जेलों में वीआईपी सुविधा और पिज्जा मिलने के दिन गए। अब जेलें वास्तविक सुधारक बन जाएंगी। जब से मुख्यमंत्री ने जेलों की कमान संभाली है, वह जेलों को अपराध, ड्रग्स और मोबाइल फोन से मुक्त करने के लिए तत्पर हैं।