दिल्ली पुलिस ने एक गैंग का किया भंडाफोड़ 


नई दिल्ली, 03 मार्च - दिल्ली पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ किया। जिसने सेलेब्रिटीज के विवरण का उपयोग कर बैंक से 90 लाख रु.की ठगी की। छाया शर्मा(संयुक्त पुलिस आयुक्त,पूर्वी रेंज) ने बताया,"उन्होंने GST नंबर का उपयोग कर सोशल मीडिया से सेलिब्रिटी की सभी विवरण लेकर पैनकार्ड और आधारकार्ड को मॉडिफाइड किया।"

#दिल्ली पुलिस
#एक गैंग
# भंडाफोड़