जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संकेत: सुरक्षा तैयारियां तेज


जम्मू, 08 मार्च - सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने और अमरनाथ यात्रा के लिए तैयार है। वहां हो रही सुरक्षा तैयारियों से इसके संकेत मिल रहे हैं। यहां तैनात सीआरपीएफ के आईजी एमएस भाटिया ने त्राल में प्रेसवार्ता में कहा कि हमारा प्रयास होगा कि यहां कोई भी कार्यक्रम हो, चाहे चुनाव हो या फिर यात्रा...हम तैनात रहेंगे। जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि यह शांतिपूर्वक ढंग से हों। सनद रहे कि कुछ दिन पहले आगामी श्री अमरनाथ यात्रा ट्रैक से बर्फ हटाने, ट्रैक को चौड़ा करने और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।