कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो ओर शावकों की हुई मौत
भोपाल, 25 मई - मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो ओर शावकों की मौत हुई। उसके एक शावक की पहले ही मौत हो गई थी। सभी चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन एवं अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए। एक शावक शेष बचा है जिसकी हालत गंभीर है।