मुझे मानसिक रूप से किया जा रहा परेशान -चरनजीत सिंह चन्नी

चंडीगढ़, 31 मई (दविंदर सिंह) - पंजाब में पिछले डेढ़ साल से जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, तब से मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, क्योंकि कभी मान सरकार विधानसभा में मेरी फाइलें खोलने के बारे में बात करते है और कई अन्य तरीकों से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि तुम मेरे भतीजे या भतीजे से मिलो। उन्होंने आगे कहा कि मेरे भतीजे का पूरा परिवार डॉक्टर है और मेरा भतीजा खुद भी डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा है और वह उस वक्त भी नौकरी कर रहा था। इस पढ़ने लिखने वाले लड़के के साथ-साथ अब मान सरकार ने मेरे परिवार को भी बदनाम करना शुरू कर दिया है। चन्नी ने कहा कि मेरा भतीजा सिर्फ मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आया था, इसके अलावा वह कभी मेरे साथ कहीं नहीं आया।