फाजिल्का जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करीब 9 किलो 397 ग्राम हेरोइन बरामद
फाजिल्का, 3 जून (प्रदीप कुमार) - भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से नशे की बड़ी खेप बरामद होने का मामला सामने आया है। जिसमें फाजिल्का पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है और इस मामले की जांच अभी जारी है। जिसमें अन्य तस्करों के शामिल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत आई थी। यह खेप जलालाबाद के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में आई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर जलालाबाद थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में करीब 9 किलो 397 ग्राम हेरोइन बरामद की है। फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर ने कहा कि पुलिस इस मामले में अभी भी काम कर रही है और जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।