फाजिल्का में बेरोजगार बीएड टीईटी पास यूनियन के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने जाम कर धरना दिया
फाजिल्का, 30 जून (बलजीत सिंह) - फाजिल्का में बेरोजगार बीएड टीईटी पास यूनियन के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर फ्लाईओवर को जाम कर धरना दिया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि सरकार मास्टर कैडर के सभी विषयों के 18000 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करे। धरने पर फाजिल्का विधायक नरेंद्र पाल सवना पहुंचे और यूनियन के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से फोन पर बात कर मंगलवार को यूनियन के साथ बैठक व चर्चा का समय देकर धरना समाप्त करवाया। विधायक नरेंद्र पाल सवना के आश्वासन के बाद यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर मंगलवार को उनकी बैठक नहीं हुई या उनका कोई समाधान नहीं निकला तो बुधवार को वे इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर बड़े स्तर पर धरना देंगे।