घिनौना घटनाक्रम
कोलकाता के एक कालेज में 25 जून को हुए एक दुष्कर्म की घटना के विवरण ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से आरोपियों द्वारा यह कृत्य किया गया, वह बहुत घिनौना और नीच मानसिकता का प्रकटावा करता है। गत वर्ष 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता में ही आर.जी.कर अस्पताल और मैडीकल कालेज में एक शिक्षार्थी डाक्टर से भी ऐसा ही घिनौना कृत्य किया गया था, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद पश्चिम बंगाल और देशभर में उस कार्रवाई के खिलाफ रोष प्रदर्शन हुए थे, जिससे तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व कर रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी पूरी तरह से डगमगा गई थी। उनका प्रभाव बेहद धुंधला पड़ गया था और वह राजनीति में बचाव की राजनीति पर उतर आई थी। उस समय लगे बड़े झटके के बाद अभी वह उभरी ही थी कि 25 जून को दक्षिण कोलकाता लॉ कालेज में यह अनहोनी फिर हो गई।
पहले आंदोलन के समय विरोध प्रदर्शन करते हुए संस्थाओं ने अभया मंच बनाया था, जो एक बार फिर सक्रिय हो गया है। घटित यह घटना दिल दहलाने वाली है, जिसका बयान पीड़िता ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट में किया है। पीड़ित लड़की के अनुसार उससे साढ़े तीन घंटे तक तीन व्यक्तियों द्वारा यह दरिंदगी की गई, वह गिड़गिड़ाती रही परन्तु दरिंदों ने उसको नहीं छोड़ा। उसने अपने बयान में साढ़े तीन घंटे तक घटित इस पीड़ादायक और घिनौने घटनाक्रम को बयां किया है। आरोपियों ने 25 जून शाम को 7:30 से रात के 10:50 बजे तक उसको शारीरिक तौर पर बुरी तरह से प्रताड़ित किया।
दुष्कर्म करने के अलावा उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई। वह गिड़गिड़ाते हुए आरोपियों को अस्पताल ले जाने के लिए मिन्नतें करती रही, परन्तु उन्होंने इस बात को नहीं माना। पहले उसको यूनियन के कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद उसको घसीटते हुए गार्ड के कमरे में लाया गया, जहां पर उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बनाई। बाद की मैडीकल जांच में लड़की के शरीर को काटने व बुरी तरह खरोचने के गहरे घाव भी मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार उसके साथ ज़बरदस्ती की गई और उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया। उक्त लड़की प्रथम वर्ष लॉ कालेज में दाखिल हुई थी। मोनोजीत नामक एक लड़का जो पहले इस कालेज का विद्यार्थी था और फिर इस कालेज के साथ अस्थायी रूप से जुड़ा रहा था, ने अपनी पहली आदत के अनुसार इस लड़की पर नज़र रखी हुई थी।
घटना वाले दिन उसने झांसा देकर उक्त लड़की को यूनियन के कमरे में बुलाया, जहां उसने अपने दो साथियों प्रोमित मुखर्जी तथा जैद अहमद के सामने उसके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा। लड़की के इन्कार करने के बाद उस पर लगातार कई घंटे तक यह कहर बरपाया गया? पुलिस द्वारा समूची जानकारी के लिए बनाई गई टीमों ने कालेज में लगे सभी कैमरों को खंगाला और ज़बरदस्ती घसीट कर उसे गार्ड रूम में ले जाने की बात भी सामने आई। लड़की ने यह भी बयान दिया कि वह गार्ड की मदद के लिए मिन्नतें करती रही, परन्तु वह उसकी मदद के लिए नहीं आया तथा उसने किसी अन्य अधिकारी को भी इसकी सूचना नहीं दी। यह भी सामने आया कि आरोपी मोनोजीत का तृणमूल कांग्रेस से संबंध रहा है और वह पार्टी में काफी सक्रिय भी रहा है, परन्तु उसकी पृष्ठभूमि बेहद आपराधिक रही है। उसने कालेज की छात्राओं तथा कई छात्रों में अपनी पूरी दहशत बना रखी थी, परन्तु उसे लम्बे समय तक इस प्रकार की हरकतों से रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। इस घटनाक्रम संबंधी तृणमूल कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के ऐसे बयान भी सामने आए हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं, जिससे पार्टी की छवि और भी खराब हुई है। चाहे ममता तथा महुआ मोइत्रा सहित पार्टी के अन्य कई नेताओं द्वारा इस घटना की निंदा करने संबंधी बयान भी दिए गए हैं। पुलिस की जांच टीमें भी बनाई गई हैं, परन्तु इसके बावजूद इस घटनाक्रम ने ममता की हालत को और भी कमज़ोर कर दिया। सभी दूसरी पार्टियां इस घटनाक्रम पर उसे बुरी तरह घेर रही हैं।
जिस प्रकार का यह घिनौना कृत्य सामने आया है, वह मांग करता है कि आरोपियों को जल्द से जल्द कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। ऐसी सज़ा जो देश भर के लिए एक उदाहरण बन सके।
—बरजिन्दर सिंह हमदर्द