तीस हज़ार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
कठुआ (रवि शर्मा), 30 जून - एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कठुआ की तहसील हिरानगर के ठूठे चक हलके में तैनात पटवारी लियाकत अली को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया कि पटवारी लियाकत अली शिकायतकर्ता से म्यूटेशन दर्ज करने के एवज में अवैध रूप से ₹1,00,000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। बाद में बातचीत के दौरान यह रिश्वत की राशि ₹70,000 में तय हुई, जिसे दो किश्तों में देने की बात हुई। शिकायतकर्ता ने पहली किश्त के तौर पर ₹30,000 की राशि जुटाई, लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। ऐसे में उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी ने इस शिकायत की गुप्त तरीके से जांच करवाई, जिसमें पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की बात पुष्ट हुई। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत एसीबी जम्मू थाना में FIR नंबर 13/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एसीबी की एक टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई एक गजटेड अधिकारी ने की। टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी टीम ने मौके से रिश्वत की राशि भी आरोपी के पास से बरामद कर ली। इसके अलावा, कठुआ ज़िले के बिलावर के किशनपुर डुंगरा स्थित आरोपी के आवास की तलाशी भी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में की जा रही है।