Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मसले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ASI सर्वे पर लगाई रोक


नई दिल्ली, 24 जुलाई -वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर जारी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सर्वे पर रोक लगाने संबंधी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (26 जुलाई) शाम 5 बजे तक के लिए सर्वे पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को हाई कोर्ट जाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट तुरंत सुनवाई करें। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुस्लिम पक्ष अब मंगलवार को हाईकोर्ट में अपील करेगा। जहां इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन कमेटी ने कहा कि जिला जज ने हमारी दलीलें नहीं सुनी। काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया।