पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़-गौरव यादव

चंडीगढ़, 14 अगस्त- पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की कि पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की योजना को विफल कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोल्डी बरार के 5 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों को हथियारों की खेप के अलावा अमेरिका से वित्तीय मदद भी मिलती रही है। उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।