बड़ी नहरों में गिरी बस, बड़ी जनहानि की आशंका

मुक्तसर साहिब, 19 सितंबर (बलकरण सिंह खारा) - श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस नहर में गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी, जिसमें कई यात्री सवार थे। इस हादसे में बड़े नुकसान की आशंका है। 

#बड़ी नहरों में गिरी बस
# बड़ी जनहानि की आशंका