भारतीय नौसेना ने नाकाम किया जहाज के अपहरण का प्रयास


नई दिल्ली, 5 जनवरी - भारतीय नौसेना के मिशन तैनात प्लेटफार्मों ने अरब सागर में एक लाइबेरिया के झंडे वाले थोक वाहक पर अपहरण के प्रयास को नाकाम कर दिया। जहाज ने यूकेएमटीओ पोर्टल पर एक संदेश भेजा था जिसमें 04 जनवरी 24 की शाम को लगभग पांच से छह अज्ञात सशस्त्र कर्मियों के सवार होने का संकेत दिया गया था। जहाज की सहायता के लिए समुद्री सुरक्षा संचालन के लिए तैनात आईएनएस चेन्नई को डायवर्ट कर दिया है। विमान ने 05 जनवरी 24 की सुबह जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया।