IAS अधिकारी चोकलिंगम को महाराष्ट्र का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी किया गया नियुक्त 

नई दिल्ली, 28 फरवरी - भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस चोकलिंगम को महाराष्ट्र का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस नियुक्ति की घोषणा की। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1996 बैच के अधिकारी चोकलिंगम महाराष्ट्र के मौजूदा सीईओ श्रीकांत एम देशपांडे का स्थान लेंगे। निर्वाचन आयोग ने चोकलिंगम को देशपांडे से कार्यभार संभालने के बाद ईसीआई कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा। देश में अप्रैल-मई के महीने में संभावित लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे।