केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की तारीख तय

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को वैध ठहराए जाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल के वकीलों ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी, लेकिन छुट्टियां होने के कारण अब सोमवार को कोर्ट खुलेगा, तभी सुनवाई होगी। दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल ने यह कहते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि ईडी की यह कार्रवाई अवैध है। हालांकि, हाई कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों की कोई दलील नहीं मानी और साफ कहा कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं जिनके आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है जो पूरी तरह वैध है।