भारत निर्वाचन आयोग ने अब तक 4650 करोड़ रुपये किए ज़ब्त 

नई दिल्ली, 15 अप्रैल- भारतीय चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मतदान शुरू होने से पहले ही 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जो 2019 की कुल जब्ती से भी ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि 489 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब भी जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक, 45 फीसदी झूठी बरामदगी ड्रग्स और नशीले पदार्थों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब से अब तक 311 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं।