शराब घोटाला मामला: मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर 13 मई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 8 मई- दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता मनीष सिसोदिय की सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में ज़मानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी ने ज़मानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। ईडी के वकील ने कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए। जांच अधिकारी व्यस्त हैं और आईओ पूरी जांच में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक अन्य सह-अभियुक्त के मामले से भी निपट रहे हैं। हमें एक सप्ताह का समय दीजिए। मनीष सिसोदिया के वकील ने समय मांगने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे डेढ़ साल से ज्यादा समय से इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा कि हम 6 महीने के अंदर मामले की सुनवाई पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि निचली अदालत में भी ज़मानत अर्जी कई बार टल चुकी है। इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट के जज ने कहा कि मैं आपको (ईडी) सिर्फ 4 दिन का समय दे रहा हूं और अब इस मामले की सुनवाई 13 मई को होगी।