हम लोग जीत गए, हम लोग 300 पार हो चुके हैं - तेजस्वी यादव
पटना (बिहार), 19 मई - पांचवें चरण के मतदान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोग जीत गए। हम लोग 300 पार हो चुके हैं।" गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किसी को भविष्यवाणी करने से कोई रोका है....बिहार में वह(अमित शाह) जो बोलते हैं उसका उल्टा होता है, अच्छा है अमित शाह जी आप ऐसे ही कहते रही ताकि उल्टा होता रहे।"