चुनाव आयोग ने चरणजीत सिंह चन्नी को दी चेतावनी

चंडीगढ़, 23 मई- चुनाव आयोग ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मानक चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी चेतावनी जारी की है। चन्नी ने 5 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिप्पणी की थी कि 4 मई को पुंछ में भारतीय सशस्त्र बलों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी हमला एक स्टंट था। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि चन्नी को जालंधर के जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त ने स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। आयोग ने उनके जवाब को असंतोषजनक पाया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता की नियमावली के सामान्य आचरण की धारा 2, अनुबंध-1 का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने चन्नी को भविष्य में ऐसा उल्लंघन न दोहराने की सलाह और चेतावनी दी है।