PM Modi का विरोध करते-करते ये लोग सनातन को भी गाली देने से नहीं कतराते हैं : Shehzad Poonawalla

नई दिल्ली, 25 मई - बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “निराशा में प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह के भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, क्या ये मोहब्बत की दुकान है? या नफरत का सामान है? 125 बार से ज्यादा मोदी जी को गालियां दी गई है। पीएम मोदी का विरोध करते-करते ये लोग सनातन को, देश की सेना को और देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी गाली देने से नहीं कतराते हैं।"

#PM Modi का विरोध करते-करते ये लोग सनातन को भी गाली देने से नहीं कतराते हैं : Shehzad Poonawalla