हरियाणा: साइबर सेल के एएसआई ने की आत्मह+त्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप 

रोहतक, 13 अक्तूबर - हरियाणा के रोहतक ज़िले में साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश लाढ़ौत रोड पर स्थित मामा के घर के खेत में पाई गई। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो संदेश भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट और वीडियो में ASI संदीप कुमार ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्होंने कहा कि IPS पूरन कुमार के खिलाफ करप्शन केस में बदनामी का डर था, और इसी डर ने उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। संदीप ने यह भी दावा किया कि IPS की मौत से उनके परिवार की राजनीति पर असर पड़ सकता था।

#हरियाणा: साइबर सेल के एएसआई ने की आत्मह+त्या
# सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप