यदि ज़बरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा- पप्पू यादव
बिहार, 3 जून - पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "...हम कलेक्टर और अधिकारी के साथ सहयोग करना चाहते हैं। मतगणना पारदर्शी होनी चाहिए, अन्यथा 'मरता क्या न करता'। 'यदि ज़बरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा'। लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार का हर कार्यकर्ता कल मरने के लिए तैयार हो जाए। 'कफ़न बांध के आएं'।
#यदि ज़बरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी
# तो महाभारत का संग्राम होगा- पप्पू यादव