हिंदुस्तान के किसी भी कोने में पानी की ज़रूरत होगी तो हम सारा पानी देने को तैयार हैं - मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला, 12 जून - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कहा कि हमने तो समझौता किया हुआ है और हमने पानी भी छोड़ा है। हरियाणा की सीमा के आगे तो हरियाणा सरकार को पानी छोड़ना है, दिल्ली हमारी राजधानी है, यह समझ नहीं आया कि कैसे कहा जा रहा है कि हम पानी नहीं छोड़ रहे। मैंने अपने अधिकारियों से भी बैठक की है। हिंदुस्तान के किसी भी कोने में अगर पानी की जरूरत होगी तो हम सारा पानी देने को तैयार हैं। दिल्ली और हिमाचल के बीच में हरियाणा आता है, हरियाणा को देखना है कि वे पानी क्यों नहीं छोड़ रहे।