आज हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा- राजा वड़िंग 

चंडीगढ़, 19 जून (संदीप सिंह) - लोकसभा सदस्य और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज पंजाब के जिला अध्यक्षों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस भवन चंडीगढ़ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कहां-कहां कमियां थीं, आज इस पर विचार किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जालंधर उपचुनाव की बात करें तो हम इसमें जीत हासिल करेंगे और आज उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद जनरल हाउस की बैठक बुलाई जाएगी।