NEET- UG परीक्षा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र 'जीतू' पटवारी का ब्यान  

भोपाल, 21 जून - NEET- UG परीक्षा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र 'जीतू' पटवारी ने कहा, "NEET परीक्षा में घोटाले के लिए देशभर में आंदोलन किया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने, और जैसा मैंने कहा कि प्रदीप कुमार जोशी जब पीएससी के चेरयमैन बने तो उनके कार्यकाल में कई घोटाले हुए, जिसमें परिवहन, पुलिस, स्कूल, वन विभाग भर्ती व अन्य घोटाले शामिल हैं फिर वे छत्तीसगढ़ गए तो वहां भी कई घोटाले हुए, इसके बाद वे UPSC के चेयरमैन बने। हमने मांग की है उनके कार्यकाल के अंतर्गत जो भी UPSC से चयनित हुए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। NEET-NET के घोटाले भी इनके ही कार्यकाल में हुए हैं। अगर मोदी सरकार न्याय चाहती है तो प्रदीप कुमार जोशी का इस्तीफा लें।