करनाल में चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, ट्रैक और बिजली लाइन टूटीं 

करनाल (हरियाणा), 2 जुलाई -  करनाल में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे। ट्रैक और बिजली लाइन टूटीं, दिल्ली-अमृतसर के बीच चलने वाली सभी ट्रेन रोकी गईं। हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 10 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डेढ़ किलोमीटर बाद रुकी मालगाड़ी करीब डेढ़ किलोमीटर बाद लोको पायलट को कंटेनर गिरने का पता चला। इस के बाद मालगाड़ी को रोका गया। चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरने की वजह से बिजली की लाइनें टूट गईं। साथ ही रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा।