रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा पहुंचे


रांची 8 जुलाई ,आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत साबित करेंगे। चर्चा के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सोमवार (8 जुलाई) को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई. झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों ने विश्वास मत हासिल करने का विश्वास जताया. वहीं विपक्षी दल एनडीए ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए यह आसान नहीं होगा.