9 और 10 जुलाई के ऑस्ट्रिया दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, 8 जुलाई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन (9-10 जुलाई) के ऑस्ट्रिया दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम होने वाला है। ऐसा 41 साल बाद हो रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले पिछली यात्रा 1983 में हुई थी, तब भारतीय पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया पहुंची थीं। पीएम मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रिया अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।