आज देश के तमाम गिग वर्कर्स के लिए बहुत बड़ा दिन - राघव चड्ढा

दिल्ली, 13 जनवरी - AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज देश के तमाम गिग वर्कर्स के लिए बहुत बड़ा दिन है। उनके संघर्ष की जीत हुई है। ये जीत उनके जीवन में काम करने की स्थिति को बेहतर करने में, सुरक्षा, संरक्षा और गरिमा को सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी। मैं केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने लाखों गिग वर्कर्स के हित में फैसला लिया। इस संघर्ष की आवाज इन कंपनियों में सीनियर लेवल पर बैठे मैनेजमेंट तक नहीं पहुंची लेकिन गिग वर्कर्स की आवाज केंद्र सरकार के कानों तक पहुंची। 10 मिनट की डिलीवरी एक चुनौती है, जुल्म हैं जो सच्चाई है। हम सभी इंडस्ट्री के समर्थक हैं, बिज़नेस के समर्थक हैं, स्टार्टअप के समर्थक हैं, और इनोवेशन के समर्थक हैं। उद्देश्य केवल इतना है कि इन तमाम कंपनियों के जो डिलीवरी राइडर्स हैं उनकी जिंदगियां बेहतर हों... मैंने भी प्रयास किया कि मैं लगातार इस मुद्दे को उठाऊं। संसद में मैंने पिछले शीतकालीन सत्र में इस बात को रखा, पिछले 2 महीनों में मैंने कई सौ डिलीवरी राइडर्स से मुलाकात की। सारी बातचीत से मुझे समझ आया कि वे लोग दबाव में काम कर रहे हैं, कम वेतन के साथ और 10 मिनट की डिलीवरी के बोझ से दबे हुए हैं। 

#आज देश के तमाम गिग वर्कर्स के लिए बहुत बड़ा दिन - राघव चड्ढा