भाकियू नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम 

यमुनानगर, 13 जनवरी (कुलदीप सैनी)- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यमुनानगर दौरे के दौरान किसानों से बातचीत की और अंबाला–शामली हाईवे को लेकर सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक रादौर के गांव पोटली में हाइवे पर अंडरपास नहीं दिया जाता, तब तक हाईवे का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपना हक संघर्ष से लेते हैं।  

धान घोटाले के मामले पर टिकैत ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपनी ही बी-टीम माने जाने वाले चढूनी ग्रुप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बॉर्डर पर अन्य राज्यों से आने वाली फसलों को रोकना गलत है। किसान को अधिकार है कि वह अपनी फसल देश में कहीं भी भेज सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिमाचल और उत्तर प्रदेश से धान आती है, उसे रोकना उचित नहीं।

#भाकियू नेता राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम