हाथ पर चाइना डोर फंसने से युवक घा.यल
कपूरथला, 13 जनवरी (अमनजोत सिंह वालिया) - थाना शहर के पास पैदल जा रहा एक युवक हाथ पर चाइना डोर लटकने से घायल हो गया। सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे अरफवाला मोहल्ला निवासी उदय कुमार पुत्र नंद किशोर ने बताया कि वह दोपहर को काम से घर जा रहा था और जब वह थाना शहर के पास पहुंचा तो पतंग की डोर उसके सिर के ऊपर से गुजर रही थी। उसने उसे हाथ से पकड़कर खींचने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पीछे से डोर खींच ली, जिससे चाइना डोर उसकी उंगलियों पर बुरी तरह लटक गई, जिससे वह घायल हो गया और सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
#हाथ पर चाइना डोर फंसने से युवक घा.यल

