पटना हाई कोर्ट ने NEET-UG पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 लोगों को सी.बी.आई. हिरासत में भेजा
पटना (बिहार), 12 जुलाई - पटना उच्च न्यायालय ने NEET-UG पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 लोगों को सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। इन 13 लोगों को पहले पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई उन्हें हिरासत में लेकर जांच करेगी। किंगपिन रॉकी भी सीबीआई की हिरासत में है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट पेपर लीक मामले में आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है।