बिहार के जमुई में भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे
जमुई, 28 दिसंबर - बिहार के जमुई में रेल हादसा हुआ है। सीमेंट से लदी मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। यह हादसा झाझा जसीडीह रेलखंड के जमुई जिले के सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर देर रात यह ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। हादसे से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–झाझा मुख्य रेल मार्ग पर पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास हुई। मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए।
#बिहार
# जमुई
# मालगाड़ी

