सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने वीजा आवेदन केंद्र की शुरुआत की


ह्यूस्टन: 13 जुलाई  अमेरिका के सिएटल में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को वीजा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किया।सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल, पोर्ट कमिश्नर सैम चो सहित स्थानीय नेता इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।