जालंधर वेस्ट उपचुनाव: 37325 वोटों से जीते मोहिंदर भगत
जालंधर, 13 जुलाई (जसपाल सिंह)- जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के 13वें राउंड के मतदान के रुझान सामने आ गए हैं। इसमें आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने इस सीट पर जीत हासिल की है। उन्हें 55246 वोट मिले, कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16757 वोट मिले, बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार को 734 वोट मिले, अकाली उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1242 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले।