युवक की गोली मारकर हत्या करने वालों से पुलिस की मुठभेड़

जालंधर, 22 अक्टूबर (एम.एस. लोहियां) - कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलेमपुर मसंदा गाँव में कल रामामंडी में गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी, हालाँकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गया। पुलिस अधिकारी जल्द ही इस संबंध में खुलासा करेंगे।

बता दें कि बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

#युवक