बांग्लादेश में हालात पर सरकार की नजर, सीमा पर सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया: जयशंकर
नई दिल्ली, 6 अगस्त - विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की स्थिति पर पहले राज्यसभा में और बाद में लोकसभा में स्वत: संज्ञान लेकर दिए गए बयान में कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के कई दशकों से गहरे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वहां अस्थिरता और हिंसा वाले हालात पर यहां भी चिंता उत्पन्न हुई है। उन्होंने बांग्लादेश में अस्थिर हालात पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार पड़ोसी देश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और पिछले 24 घंटे में ढाका में अधिकारियों से पूरी तरह संपर्क रखा गया है तथा सीमा पर सुरक्षा बलों को अत्यंत सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में करीब 19000 भारतीय हैं, जिनमें से करीब 9000 छात्र हैं, जिनमें से कई छात्र सुरक्षित भारत वापस आ चुके हैं।