आज आज़ादी दिवस है
भोर प्रात: पक्षियों के झुंड मिल कर गीत गायें,
मस्तियों में इस ज़मीं से आसमां को पर फैलायें
आज आज़ादी दिवस है।
हम सभी का है दुलारा और है आंखों का तारा,
जान से भी कीमती है आज का यह दिन प्यारा
आज आज़ादी दिवस है।
यातना, कोड़े सहे हैं कैद में बरसों रहे हैं,
तब आज़ादी का मिला फल खुश है भारत का धरातल
आज आज़ादी दिवस है
हम सभी को आज से लेनी शपथ है
प्रेम-पथ पर ही चलाना प्रेम-रथ है।
भाईचारा, एकता, सद्भावना का,
देश के संविधान की अनुपालना का,
हम बनें हिस्सा इसी वातावरण का।
आज आज़ादी दिवस है।
भाई, बहनो आज के दिन है ज़रूरी सावधानी
देख के खुश शत्रु भारत को न कर बैठे नादानी,
है बरसता आसमां से हर दिशा से आज रस है
आज आज़ादी दिवस है।
-मो-9465280779