इस बार भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है हम उनके साथ खड़े हैं : CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र, 4 सितम्बर - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किसानों से मिलने और नुकसान के बारे में जानने के लिए लातूर के नृसिंहवाड़ी गांव का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि "बारिश जैसे ही तेज हुई है हमने विभाग आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पंचनामे के लिए सूचित किया था कि जल्द-जल्द उनके पंचनामे हो जाएं और उनका जितना नुकसान हुआ है उसका रिकॉर्ड शासन को भेज दिया जाए। सरकार हमेशा किसानों के पीछे खड़ी रही है और इस बार भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है हम उनके साथ खड़े हैं।"