लखनऊ में इमारत ढहने की घटना पर CP अमित वर्मा का बयान
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 8 सितम्बर - लखनऊ में इमारत ढहने की घटना पर संयुक्त पुलिस CP (कानून-व्यवस्था) अमित वर्मा ने कहा, "8 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। एक समिति बनाई जाएगी जो इमारत गिरने के कारणों की जांच करेगी।
#लखनऊ में इमारत ढहने की घटना पर CP अमित वर्मा का बयान