स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद की क्रियाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं :योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, 9 सितम्बर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा में खेल और खेल-कूद की गतिविधियों को महत्व दिया गया है... धर्म के जितने भी साधन हैं वह स्वस्थ्य शरीर से ही संभव हैं और स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद की क्रियाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने अनेक कार्यक्रम विकसित भारत की संकल्पना के लिए प्रस्तुत किए थे। उसमें खेल और खेल-कूद की गतिविधियों को भी ध्यान में रखा गया... हर तबके का व्यक्ति इन आयोजनों के साथ जुड़ रहा है और वर्तमान में पेरिस में चल रहे पैरा ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरी दुनिया देख रही है..."